सावधान ! तबाही मचाने आ रहा है तूफान ‘दाना’, 300 फ्लाइट कैंसिल, 552 ट्रेनें रद्द, NDRF और अग्निशामक दल की 288 टीम तैनात

बंगाल की खाड़ी में बना तूफान ‘दाना’ आज यानी 24 अक्टूबर की शाम ओडिशा के तट से टकराएगा, जिसकी रफ्तार 110-120 किमी प्रति घंटे तक बताई जा रही है. मौसम विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक चक्रवात ‘दाना’ तेजी से उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह ले जाने का कार्य तेजी से चल रहा है. 

Oct 24, 2024 - 14:57
 206
सावधान ! तबाही मचाने आ रहा है तूफान ‘दाना’, 300 फ्लाइट कैंसिल, 552 ट्रेनें रद्द, NDRF और अग्निशामक दल की 288 टीम तैनात
cyclone-dana-weather-update
Advertisement
Advertisement

बंगाल की खाड़ी में बना तूफान दाना आज यानी 24 अक्टूबर की शाम ओडिशा के तट से टकराएगा, जिसकी रफ्तार 110-120 किमी प्रति घंटे तक बताई जा रही है. मौसम विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक चक्रवात दाना तेजी से उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह ले जाने का कार्य तेजी से चल रहा है. 

तटीय क्षेत्रों में 20 सेमी बारिश की उम्मीद है, जबकि भद्रक और केंद्रपाड़ा जैसे कुछ स्थानों पर 30 सेमी यानी 12 इंच (एक फुट) से ज्यादा बारिश हो सकती है। ओडिशा के 14 जिलों में लगभग 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ओडिशा के तट से टकराने के बाद पश्चिम बंगाल में भी जोरदार बारिश होगी।

हवाई और रेल सेवाओं पर असर

भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 16 घंटे के लिए लगभग 300 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी। वहीं, साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द की हैं। कुल मिलाकर 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

आपातकालीन सेवाओं की तैयारी

ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) और अग्निशामक दल की 288 टीमों को तैनात किया गया है। तूफान से प्रभावित 14 जिलों के सभी स्कूल-कॉलेज 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इन जिलों के सभी पर्यटन पार्क और ओडिशा हाईकोर्ट को भी 25 अक्टूबर तक बंद किया गया है। सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow