CWG22: टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 से हराकर पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता

आज कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार खेल जारी है। बैडमिंटन के बाद अब टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल ने एक और गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया है।

उन्होंने लियाम पिचफोर्ड को हराया। वहीं, मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर है। बता दे अचंता शरत कमल का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह 7वां मेडल है। इससे पहले अचंता शरत कमल कॉमनवेल्थ गेम्स 2006 के अलावा 2010, 2014, 2018 में मेडल अपने नाम कर चुके हैं।

इस तरह उन्होंने लगातार पांचवे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता है। अचंता शरत कमल ने सबसे पहले साल 2006 के मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल अपने नाम किया था। अचंता शरत कमल ने 40 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।