फरीदाबाद में बनेगा देश का पहला अत्याधुनिक स्टेनलेस स्टील से रेलवे फुट ओवर ब्रिज

फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर में देश का पहला अत्याधुनिक स्टेनलेस स्टील से रेलवे फुट ओवरब्रिज बनेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बीते शनिवार को यहां इस रेलवे फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास किया है आपको बता दें कि इस ब्रिज के निर्माण में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत आने वाली है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यहां जनता को संबोधित करते हुए बताया कि यह देश का पहला अत्याधुनिक फुट ओवरब्रिज होगा। यह फुट ओवर ब्रिज पूरी तरह से स्टेनलेस स्टील से तैयार किया जाएगा। यह ब्रिज पूरी तरह से जंग रहित होगा और इस ब्रिज को रखरखाव की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इसी के साथ ही फरीदाबाद को अब विकास कार्यों और औधोगिक विकास में एक अलग पहचान मिल रही है।