पंजाब पुलिस का ‘ऑपरेशन अमृतपाल’, अमृतसर पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतमाल सिंह की तालाश रविवार को भी जारी है। पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। शनिवार को पुलिस द्वारा अमृतपाल को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी लेकिन नकोदर में उसकी गाड़ी खड़ी मिली।

शनिवार दोपहर में अमृतपाल के गिरफ्तारी की खबर आई थी लेकिन देर रात पुलिस ने बताया कि वो फरार है। वहीं, अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अमृतसर पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अमृतसर पुलिस के एसएसपी सतिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, शनिवार को 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अमृतपाल सिंह मुख्य आरोपी है। इनके पास से 12 बोर के 6 हथियार बरामद किए गए हैं और सभी हथियार अवैध हैं।

एसएसपी ने आगे कहा कि, गिरफ़्तार किए गए 7 लोगों में एक आरोपी हरविंदर सिंह के पास लाइसेंस था लेकिन उसके पास 312 बोर की 139 गोलियां थीं, जो निर्धारित सीमा से अधिक है। अमृतपाल के कहने पर एक गुरपेश ने उसे ये गोलियां दी। ये सभी बरामद कर लिए गए हैं।

बता दें कि, पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे राज्य में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा कड़ा कर दिया है। पुरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।