Corona Virus के नए वैरिएंट से सतर्क हुई सरकार, एयरपोर्ट पर रैंडम जांच हुई शुरु…

कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर तेजी से खबरें सामने आने लगी है, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर लोकसभा में अपना बयान जारी किया है।

मनसुख मांडविया ने कहा जापान, चीन दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के केसों और मौतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालाय कोरोना से खराब होती स्थिति को देखते हुए पहले से ही कदम उठाना शुरु कर चुकी है। तकनीकी सहायता के अलावा भारत सरकरा ने NDRF आयुष्मान योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के जरिए कोरोना का सामना करने की तैयारी की है।

इसी के साथ एयरपोर्ट पर भी विदेशों से भारत आने वाले लोगों की RTPCR जांच शुरु हो गई है, विदेशों से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है। मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उचित कदम उठा रहे हैं।