कोरोना की नई लहर से लड़ने को दिल्ली सरकार तैयार, कहा- सभी तैयारियां पूरी- CM अरविंद केजरीवाल

देश में कोरोना का डर एक बार फिर कहर बरपा रहा है, चाईना में लॉकडाउन जैसे हालात के बाद अब भारत भी कोरोना को लेकर सतर्कता बरत रहा है। वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए बुलाई गई आपात बैठक की अध्यक्षता की और देश कोरोना का सामना करने के लिए पूरी तरह से इसके बारे में बताया।

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर ने अपना कहर बरपाया था, इसीलिए पहले ही सतर्कता बरतते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से बचाव के लिए आपात बैठक बुलाई।

इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की अगली लहर की दस्तक की स्थिति में दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरु कर दी है। स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के साथ-साथ एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी जागरुक किया जाएगा।

इसी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों की रैंडम जांच भी शुरु हो गई है।