पंजाब-हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानिए क्या है ताजा अपडेट?

हरियाणा और पंजाब में कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते मंगलवार को पंजाब से 225 नए मामले सामने आए है तो वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा में 965 नए मामले दर्ज हुए है।

बात अगर हरियाणा की करें तो यहां एक्टिव केसों की संख्या 4,535 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम और फरीदाबाद से सामने आ रहे है। अकेले गुरुग्राम में ही राज्या के आधे से ज्यादा एक्टिव केस (2532) मौजूद है।

वहीं, पंजाब में एक्टिव केसों की संख्या 1,571 हो गई है। इस दौरान लुधियाना में 1 महिला की कोरोना से मौत हो गई। यहां सबसे ज्यादा मामले मोहाली से सामने आ रहे है।