Corona वायरस पर नहीं लग रहा कंट्रोल, देश में आज भी 3 लाख से ज्यादा नए मामले…

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले सामने आए, वहीं 2 लाख 59 हजार 168 लोगों ने कोरोना से रिकवरी भी की है, इसी के साथ 525 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो गई है।

बता दें कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 21 लाख से ज्यादा तक पहुंच गई तो देश में कोरोना वायरस के कारण 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रिकवरी भी की है। साथ ही देश में अब तक 4 लाख 89 हजार 409 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू लागू है। साथ ही चुनाव आयोग ने शनिवार को बैठक की बैठक में आयोग ने फैसला लिया है कि कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण चुनावी राज्यों में रैली और रोड शो पर 31 जनवरी तक रोक रहेगी।

ये भी पढ़ें…

चुनाव आयोग ने पाबंदियों की तारीख बढ़ाई आगे, 31 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक…