अंबाला में Domestic Airport का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू , CM मनोहर लाल 15 अक्टूबर को रखेंगे आधारशिला

अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट जल्द ही बनकर तैयार होगा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 अक्टूबर को इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट के निर्माण कार्य पर 133 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि यह हवाई अड्डा बनने के बाद अंबाला वासियों को काफी सुविधा मिलेगी विशेष कर इस हवाई अड्डे से व्यापारी वर्ग के लोगों को काफी फायदा होगा। इस कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।