‘चुनाव लड़ने से घबरा रही कांग्रेस, इसलिए अब तक घोषित नहीं किए प्रत्याशी’- मनोहर लाल

लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी घमासान तेज हो रहे हैं। हर पार्टी के नेता विपक्षी दलों के नेताओं पर तंज कस रहे हैं इसी कड़ी में अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के कांग्रेस इकाई पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने से घबरा रही है इसीलिए अब तक उन्होंने अपने प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा नहीं की है।

मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि कई कांग्रेसी नेता तो चुनाव न लड़ना पड़े, इसलिए भाजपा में आने की तैयारी में हैं। उन्होंने एक सवाल पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस में एक-दूसरे पर चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी डाली जा रही है। अगर कांग्रेस प्रत्याशी तय हो जाते तो भाजपा के लिए भी चुनावी रणनीति बनाना आसान हो जाता।