कांग्रेस ने 2004 में धर्म के आधार पर आरक्षण देकर बाबा साहेब आंबेडकर और संविधान की पीठ में छूरा घोंपा था- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के बतौर स्टार प्रचारक के तौर पर देश भर के अलग अलग हिस्सों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी आज मध्यप्रदेश के सागर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में धर्म के आधार पर आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि ‘2004 में कांग्रेस की सरकार ने आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देकर बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान की पीठ में छूरा घोंपा था। उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस ने 2009 और 2014 के चुनाव में भी अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण का वादा किया।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है, जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है। हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे। लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए भांति भांति के हथकंडे अपना रही है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है ये मध्य-प्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं। विकास तब होता है जब सही नीतियां हो, सही विजन हो। इसलिए देश हो या मध्य-प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई।”