CM मनोहर लाल का गन्नौर दौरा, 2600 करोड़ रुपए के कार्यों का करेंगे शुभारंभ

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज गन्नौर में आएंगे. मुख्यमंत्री गन्नौर में 537 एकड़ में एशिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय फल, फूल एवं बागवानी मार्केट में 26 सौ करोड़ रुपए से किए जाने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे.


इसको लेकर सरकार की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है साथ ही कृषि मंत्री अधिकारियों के साथ तैयारियों का निरीक्षण भी कर चुके हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन सभा को भी संबोधित करेंगे.

गौरतलब हो कि एशिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय फल, फूल और बागवानी मार्केट काम पिछले 10 साल से चल रहा है, लेकिन अभी तक इस मार्केट का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यहां कार्यों को गति देने पहुंच रहें हैं.

क्या-क्या होंगे काम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज 26 सौ करोड़ रुपए की लागत से कई कामों का शुभारंभ करेंगे. जिसमें डेढ़ दर्जन नए शेड बनाए जाएंगे साथ ही किसानों के लिए विश्राम गृह का निर्माण भी किया जाएगा.

रिटेल जोन विकसित होगा. इस मार्केट परिसर में कैब सर्विस और टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था भी की जाएगी. यहा वर्कशॉप, पुलिस स्टेशन व फायर स्टेशन तथा कर्मचारियों के आवास भी बनेंगे.