हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद CM मनोहर लाल का बयान

हरियाणा की हाई पावर परचेज कमेटी की आज बैठक हुई, इस बैठक की अध्यक्षता खुद सीएम मनोहर लाल ने की। सीएम ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए पुलिस विभाग के लिए 70 नई गाड़ियां खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है। वहीं, साथ ही मीटिंग में बिजली और सिंचाई विभाग के एजेंडे भी रखे गए।

बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में छोटे एजेंडे रखे गए है इसके अलावा पावर और सिंचाई विभाग के एजेंडों पर भी चर्चा की गई।

सीएम ने आगे कहा कि, आवश्यकता के हिसाब से ही हरियाणा पुलिस के लिए नई गाड़ियां खरीदने पर मंजूरी दी गई है।