CM मनोहर लाल ने स्वर्ण पदक विजेता Neetu Ghanghas और Sweety Boora से की मुलाकात, नौकरी की पेशकश भी की

हरियाणा की बेटियों ने एक बार फिर पूरी दुनिया में खेल के क्षेत्र में हरियाणा का परचम लहराया है। बता दें कि नई दिल्ली में आयोजित आईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटियों ने स्वर्ण पदक जीत कर दुनिया भर में देश और राज्य का नाम रौशन किया है। गौरतलब हो कि नीतू घणघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता तो वहीं, स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते कल 30 मार्च को अपने आवास पर दोनों महिला खिलाड़ियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हरियाणा खेलों में देश और दुनिया में आगे है। मुझे खुशी है कि हमारी दोनों बेटियों ने बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोनों विजेता महिला खिलाड़ियों को 40-40 लाख रुपए का चेक सम्मान राशि के तौर पर दिया साथ ही हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप- B की नौकरी का ऑफर लेटर भी दिया।