हरियाणा दिवस से ऑपरेशनल हो जाएगा हिसार हवाई अड्डा, 9 रुट पर शुरु होगी हवाई सेवा

हरियाणा के हिसार में बन रहे महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट एक नवंबर से शुरु हो जाएगा, 1 नवंबर को हरियाणा दिवस मनाया जाता है, उस दिन प्रदेशवासियों को दोहरी खुशी मिलने वाली है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार हवाई अड्डा की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए सिविल एविएशन से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी दी.

हिसार एयरपोर्ट से अलग-अलग 9 रुट पर हवाई सेवा शुरु की जाएगी, काम को पूरा होने के बाद 48 सीटर प्लेन से इन रुट्स पर यात्री आवागमन कर सकेंगे. दुष्यंत चौटाला ने आगे बताया कि एयर इंडिया यहां से फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑपरेशन शुरु करने के लिए हिसार हवाई अड्डा के निरीक्षण के लिए आएगी. एयर इंडिया जल्द ही 400 एयर बस खरीदने वाली है, हिसार में इंस्पेक्शन के बाद यदि यह फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरु होते है तो अकेले हरियाणा में 200 पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.