पंजाब में बाढ़ से कई जिले प्रभावित, CM मान ने अस्पतालों के लिए फंड किया जारी

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 11 बाढ़ प्रभावित जिलों को सहायता राशि जारी की है। जिनमें रोपड़, पटियाला, लुधियाना, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, मोगा, जालंधर, फिरोजपुर, कपूरथला, तरनतारन और संगरूर जिलों के अस्पतालों को 12.5 लाख रूपए की ग्रांट जारी कर दी गई है।

वहीं, इन जिलों के पशुधन की रक्षा के लिए सीनियर वेटरनरी अफसरों को 50 हजार रुपए प्रति जिला दवाएं खरीद कर भेज दी है। जानकारी के अनुसार वेटरनरी डाक्टरों और अन्य स्टाफ आधारिक रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन कर दिया गया है। जिनकी तैनाती बाढ़ प्रभावित इलाकों में की गई है।

वहीं, यदी जरूरत पड़ती है तो पशुओं के चारें का भी प्रबंध कर लिया गया है। सीएम मान ने अधिकारियों के साथ ही मंत्रियों को भी ग्राउंड जीरो पर रहने के निर्देश दिए है।