सीएम केजरीवाल ने PM मोदी से देश में स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने का किया अनुरोध

cm kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में स्कूलों की दशा सुधारने के लिए साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम से अपनी सरकार के अनुभवों का इस्तेमाल करने की पेशकश की।

वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ ने सारी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर किया है। बुधवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक स्कूल में गए और एक बच्चे के साथ क्लासरूम में बैठे। प्रधानमंत्री अपने भाषण में भी शिक्षा और सरकारी स्कूलों की दशा पर काफी कुछ बोले।

उन्होंने कहा कि पीएम बेहद प्रसन्न हैं कि 75 साल बाद ही सही, देश के सरकारी स्कूलों की हालत और गरीबों की शिक्षा आज राजनीति की मुख्य चर्चा बनी हुई है। इसे अभी तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं कि आम आदमी पार्टी ने सारी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा के उपर बात करने के लिए मजबूर किया है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 27 साल से गुजरात में भाजपा का शासन है और 27 साल में भाजपा गुजरात के सरकारी स्कूल ठीक नहीं कर पाई। दिल्ली में हमारी सरकार ने पांच साल में सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिया।

वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं समझता हूं कि आज प्रधानमंत्री ने शिक्षा में रूचि दिखाई है। मैं उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि हमें स्कूल ठीक करने आते हैं। हमारा उपयोग कीजिए। हम अपने आपको ऑफर कर रहे हैं। पूरे देश में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं। पूरे देश के सारे सरकारी स्कूलों को मात्र पाँच साल में ठीक किया जा सकता है। हम अलग-अलग पार्टियों से हैं। हमारी अलग-अलग विचारधार है, लेकिन हम एक ही देश के लोग हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन कर रहा हूं कि हम आपको प्रस्ताव दे रहे हैं कि आप हमारा उपयोग कीजिए और देश के लिए एक साथ मिलकर हम देश के सारे स्कूलों को ठीक करते हैं।”

आपको बता दें कि पीएम मोदी की गुजरात के गांधीनगर की यात्रा और वहां एक स्कूल में उनकी बच्चों से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने यह टिप्पणी की है।