CAA को लेकर सीएम केजरीवाल ने उठाए सवाल, क्या आपकी बहनें सुरक्षित रहेंगी?

CAA को लेकर सीएम केजरीवाल ने उठाए सवाल, क्या आपकी बहनें सुरक्षित रहेंगी?

लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू किए जाने के बाद मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। एक बार फिर मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने CAA को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

केंद्र सरकार को घेरते हुए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा अगर आपके आसपास, पाकिस्तान से आए लोगों की झोंपड़ियां बसा दी गईं तो क्या आपको इससे सहमति होगी?

सीएम ने पूछा क्या आपकी बहनें सुरक्षित रहेंगी? आप सुरक्षित महसूस करोगे यदि पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को आपके बीच बसाया जाता है? तो क्या हमारा देश सुरक्षित रहेगा?

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या हमारे देश में सुरक्षित रहना संभव है, जब कि इतने सारे लोग अंदर आ जाएंगे, तो क्या चारों तरफ कानून व्यवस्था की समस्याएं नहीं बढ़ेंगी?

इसके अलावा सीएम ने पूछा कि अब भाजपा वाले उनको लीगल बना रहे हैं। अब उनका डर खत्म हो जाएगा। अब जो घुसपैठिए आते थे, वो नहीं डरेंगे। अब उन्हें सरकारी अधिकार मिलेंगे। पाकिस्तान से आए हुए घुसपैठियों को सरकारी नौकरियां मिलेंगी।