चंडीगढ़ मेयर चुनाव रिजल्ट को लेकर सीएम केजरीवाल का BJP पर वार, कहा- दिन दहाड़े हुई है बेईमानी

चंडीगढ़ मेयर चुनाव रिजल्ट को लेकर सीएम केजरीवाल का BJP पर वार, कहा- दिन दहाड़े हुई है बेईमानी

चंडीगढ़ में हुए मेयन चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इन चुनावों में बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. वहीं, रिजल्ट आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में बेईमानी की गई है.

मेयर चुनाव में दिन दहाड़े हुई है बेईमानी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये बेहद चिंताजनक है.

सुशील गुप्ता ने भी साधा भाजपा पर निशाना

इसके साथ ही हरियाणा ‘आप’ के अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता ने भी भाजपा को आड़े-हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP द्वारा लोकतंत्र की हत्या करके अपना मेयर बनाना सीधे-सीधे तानाशाही है. आज पूरे देश के सामने भाजपा की मानसिकता उजागर हुई है.

पहले पीठासीन अधिकारी के बीमार होने का बहाना करके चुनाव को टाला, अब INDIA गठबंधन के 8 पार्षदों के वोट को अवैध तरीके से रद्द करके तानाशाही तरीके से भाजपा का मेयर बना दिया. अब यह पुरे देश के सामने है कि अगर एक छोटे से चुनाव में BJP इतनी बड़ी हेरा-फेरी कर रही है तो लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कितनी बड़ी हेरा-फेरी करती होगी.