CM भगवंत मान ने ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के छात्रों से किया वर्चुअल संवाद, 94 स्कूलों के छात्र चर्चा में हुए शामिल

पंजाब CM भगवंत मान ने आज नौवीं क्लास के छात्रों के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद रहें. मुख्यमंत्री के इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में चौरानवे स्कूलों के छात्र शामिल हुए. वर्चुअल संवाद में मुख्यमंत्री ने स्कूल ऑफ एमिनेंस के छात्रों के साथ शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.

आपको बता दें कि पंजाब सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है स्कूल ऑफ एमिनेस इस परियोजना के लिए सरकार ने बजट में  200 करोड़ रखा है. इस परियोजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा का कायाकल्प और छात्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है. स्कूल ऑफ एमिनेंस परियोजना के तहत नौवीं कक्षा से 12 कक्षा के छात्रों पर विशेष जोर दिया जा रहा है.