CM मान ने नीदरलैंड की राजदूत Marisa Gerards से की मुलाकात, पंजाब में निवेश की संभावनाओं पर की चर्चा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज नीदरलैंड की राजदूत मारिसा जेरार्ड्स के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री मान और नीदरलैंड की राजदूत के बीच पंजाब में निवेश की विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज मैंने भारत में नीदरलैंड के राजदूत मारिसा जेरार्ड्स से मुलाकात की और पंजाब में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘कल वे राजपुरा में एक बड़े ‘ कैटल फीड’ प्लांट का काम शुरू कर रहे हैं जिसके शिलान्यास समारोह के लिए इन्होंने मुझे आमंत्रित किया है। उन्होंने आगे लिखा कि मैं कल 138 करोड़ की लागत से लगने वाले इस प्लांट का शिलान्यास करूंगा यह तो अभी शुरुआत है रंगले पंजाब की झलक दिखाई देनी शुरू हो गई है…ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।