हरियाणा में क्लर्को का धरना जारी, सरकार ने जारी किया ‘नो वर्क नो पे’ नोटिफिकेशन

हरियाणा में क्लर्क अपने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर बीते करीब 24 दिनों से हड़ताल कर रहे है। जिसको लेकर अलग-अलग विभागों में काम भी काफी प्रभावित हो रहा है और सरकार को भी नुकसान हो रहा है।

बता दें कि, सरकार और क्लर्कों के बीच तीन बार बैठक हो चुकी है प रबात नहीं बन पाई है। वहीं, सरकार ने अब एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कहा गया है ‘नो वर्क नो पे’।

वहीं, क्लर्कों का कहना है कि सरकार के ऐसे नोटिफिकेशन से हम डरने वाले नहीं है। उन्होंने साफ किया कि जैसा हमारी राज्य कार्यकारिणी कहेगी कि इस आंदोलन को आगे क्या रूप देना है हम उसी दिशा में इसको आगे लेकर जाएंगे।

बता दें कि, फिलहाल सरकार और हड़ताल पर गए क्लर्कों के बीच कोई भी सहमति बनती हुई नजर नहीं आ रही है लेकिन प्रदेश की जनता को काफी परेशीनी जरूर हो रही है।