पंजाब में बरामद हुआ चीनी ड्रोन, पिछले 24 धंटे में दूसरा ड्रोन बरामद

पंजाब के फाजिल्का में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) ने पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चीन में बनी एक ड्रोन को बरामद किया है.पिछले 24 धंटों में दूसरी बार ड्रोन को जब्त किया गया है . बीएसएफ को सूचना मिली थी जिसपर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने सुबह नौ बजे फाजिल्का के न्यू हस्त कलां गांव में तलाशी अभियान शुरू किया. एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने गांव के एक खुले क्षेत्र से एक क्वाडकॉप्टर ‘डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके’ बरामद किया. उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एक बार फिर एक ड्रोन पकड़ा. बीएसएफ ने रविवार को गुरदासपुर जिले के घनियाके गांव में 2.73 किलोग्राम हेरोइन के साथ ड्रोन बरामद किया था.

लगातार बढ़ रही इस तरह के धटनाऐं

पाकिस्तान के तरफ से इस तरह की नापाक हरकतें लगातार बढ़ती जा रही , पिछले तीन सप्ताह में बीएसएफ ने पांच पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया साथ ही ड्रोन के साथ नशीली पदार्थ भी बरामद किया है . इसी तरह 2022 में बीएसएफ ने 22 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था साथ ही लगभग 3 सौ किलोग्राम से ज्यादा हिरोइन के खेप को बरामद किया था और 67 हथियार भी जब्त किया था .