China Pakistan On Kashmir: फिर अलापा गया कश्मीर राग, पाकिस्तान और चीन को एस जयशंकर ने दिया करारा जवाब

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बता दें पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों ने शनिवार को संयुक्त बयान में कश्मीर का जिक्र किया। बता दें बिलावल और चीनी विदेश मंत्री छिन कांग के नेतृत्व में विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता के चौथे दौर के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया और चीन ने कहा कि कश्मीर विवाद को भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास से छोड़ दिया गया था और इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार इसका समाधान किया जाना चाहिए।

वही बीते दिन ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो टूक कहा था कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग था, है और रहेगा।