चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी, अब तक 2.50 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर अब तक 2.50 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है. श्रद्धालुओं में इसको लेकर खास उत्साह है, गढवाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में पांच करोड़ लोगों ने बुकिंग करवाई है. ये नंबर बताते है कि इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में कितना उत्साह है.

बता दें कि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे तो 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगें. 2.50 लाख लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है इसमें 1.39 लाख लोग केदारनाथ और 1.14 लाख लोगों ने बदरीनाथ के लिए पंजीकरण कराया है. इस यात्रा को लेकर सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर भक्तों में बहुत उत्साह है इस बार भी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बनेगा.