रुस-यूक्रेन वॉर एक साल खत्म, आगे क्या है रुस की रणनीति

24 फरवरी 2022 को रुस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था. उस वक्त कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि रुस दो-तीन दिन में पुरे यूक्रेन पर कब्जा कर लेगा. लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा एक साल बीत गए और यूद्ध अभी भी जारी है.

यूक्रेन में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के तरफ से जारी आंकड़ें बताते है कि यूक्रेन में 71 हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई है. इस बीच पश्चिमी देशों के तरफ से रुस पर कई प्रतिबंध लगाया लेकिन रुस लगातार अपनी कारवाई जारी रखा है.

अमेरिका, इंगलैंड, जर्मनी समेत कई देशों ने यूक्रेन को हथियार मुहैया करवाया है जिससे यूक्रेन को जंग में रुस के सामने मजबूती मिली है लेकिन फिर भी यूद्ध का कोई नतीजा नहीं निकला है. भारत इस साल जी-20 का मेजबानी कर रहा है इस समिट में रुस- यूक्रेन का मुद्दा हावी रहा.

रुस की योजना

एक साल से चल रहे इस युद्ध में रुस को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है रुस को अभी तक कोई बड़ी कामयाबी नही मिली है या कहें तो जिस मक्सद से रुस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उस मक्सद में कामयाबी नही मिली है.

लेकिन अब पुतिन की कोशिश होगी यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण के इलाकों पर कब्जा कर उसे क्राइमिया से जोड़ दे. क्राइमिया पर रुस ने कुछ साल पहले कब्जा किया था. वहीं कुछ जानकार ऐसा भी बताते है कि दोनों देश अब सॉफ्ट लैंडिंग के तलाश में हैं जहां इस यूद्ध को रोका जा सके.