हरियाणा पंजाब में बारिश के आसार, जानें अपने जिले के मौसम का हाल

हरियाणा पंजाब में बारिश के आसार, जानें अपने जिले के मौसम का हाल

उत्तरी भारत के हरियाणा और पंजाब राज्य में अब प्रदूषण कम होने लगा है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, ठंड़ भी बढ़ गई है. जिससे लोगों को दिन में भी ठंड़ का एहसास होने लगा है. आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है. जिससे ठंड़ में इजाफा देखने को मिल सकता है.

हरियाणा में जल्द होगी बारिश

हरियाणा की बात करें तो राज्य में मौसम बदलाव की संभावना है. जिससे ठंड़ और बढ़ सकती है. सुबह और शाम के साथ अब दिन में भी पारा गिरने लगा है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है.

ऐसे में बरसात हुई तो तापमान में और गिरावट हो सकती है. ऐसे में फसलों को फायदा मिलेगा. पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 27 नवंबर और 28 नवंबर को कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.

पंजाब में भी बारिश के आसार

पंजाब की बात करें तो आज कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 27 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. बारिश और बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.