पंजाब में आज बारिश की संभावना, जाने हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

Weather News

Weather News : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदारी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते हरियाणा और पंजाब में ठंड बढ़ रही है. इसके साथ घनी धुंध के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही शीतलहर ने भी ठंड बढ़ा रखी है. दोनों राज्यों में तापमान भी पांच डिग्री के करीब चला गया है.

पंजाब में धुंध को लेकर अर्लट जारी

पंजाब की बात करें तो पंजाब में भी ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग की माने तो आज राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. आज पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला और जालंधर में सामान्य से मध्यम वर्षा हो सकती है.

इसके साथ ही कई जिलों में घनी धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, इसके बाद 19 दिसंबर तक राज्यभर में मौसम साफ व ड्राई रहेगा.

हरियाणा में और बढ़ेगी ठंड

हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में इसका होते दिख रहा है. और तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को भी राज्य के लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही दोपहर से शाम तक बादल छाए रहे.

इससे ठंड और भी बढ़ गयी. मौसम विभाग की माने तो आज यानी 16 दिसंबर को प्रदेश में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में मौसम में बदलाव आएगा और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी.सुबह और शाम को कोहरा भी बढ़ेगा.