चंपई सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज, क्या बंसत सोरेन बनेंगे उपमुख्यमंत्री

चंपई सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज, क्या बंसत सोरेन बनेंगे उपमुख्यमंत्री

झारखंड में बनी नई चंपई सोरेन सरकार का आज यानी 16 फरवरी को पहला कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. आज शाम उपमुख्यमंत्री और नए मंत्री राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. हालांकि इससे पहले ये शपथ समारोह 8 फरवरी को होना था.

बसंत सोरेन को मिल सकती है कैबिनेट में जगह

वहीं, माना जा रहा है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही सरकार से नाराज चल रहे लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. झामुमो पाले से यह भी सूचना मिल रही है कि इस बार झामुमो विधायक मंगल कालिंदी को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

फ्लोर टेस्ट में 47 वोट पड़े थे पक्ष में

बता दें हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड की कमान चंपई सोरेन के हाथ में दी गई थी. जिसके बाद सरकार ने विधानसभा में 5 फरवरी को विश्वास मत हासिल किया था. वोटिंग में सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े थे. यह संख्या विधानसभा के मौजूदा स्ट्रेंथ और सदन में उपस्थित विधायकों की संख्या के हिसाब से बहुमत के लिए जरूरी नंबर से सात ज्यादा थी.