किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इस फसल का बढ़ाया एमएसपी

किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इस फसल का बढ़ाया एमएसपी

MSP, कर्जमाफी समेत कई अन्य मुद्दों पर किसान आंदोलित है। इस बीच केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले गन्ना किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है।

गन्ना खरीद मूल्य में 2024-25 के लिए प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि की है। पहले गन्ने का प्रति क्विंटल खरीद मूल्य 315 रुपये था।

अब यह बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। बता दें, मोदी सरकार के इस फैसले का 5 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा।

यहाँ एक बात जानना जरूरी है कि दुनियाभर में गन्ना के लिए सबसे अधिक मूल्य भारत सरकार ही दे रही है। अब एक बार फिर 8 फीसदी की वृद्धि करके गन्ना किसानों के चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश की गई है।

केंद्र सरकार के अनुसार, पिछले सत्र यानी 2022-23 का 99.5 प्रतिशत गन्ना बकाये का भुगतान कर दिया गया है।