वेट करना है आसानी से लॉस, तो ये सीक्रेट डाइट आएगी काम

वेट करना है आसानी से लॉस, तो ये सीक्रेट डाइट आएगी काम

Weight Loss Diet : जब बात वेट लॉस की आती है तो सबसे पहले डाइट से कार्बोहाइड्रेट को कम करने की बात कही जाती है, और आज के समय में लोगों के दिन की शुरुआत चाय-कॉफी से होती है. एक अच्छे दिन की शुरुआत के लिए सुबह-सुबह हेल्दी ड्रिंक पीना जरूरी है. पर क्या आपने घी कॉफी के बारे में सुना है? घी और कॉफी का एक साथ सेवन सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन यह आज के समय में ट्रेंड बन गया है.

क्यों पीनी चाहिए घी कॉफ़ी 

स्टीडफ़ास्ट न्यूट्रिशन के फाउंडर अमन पुरी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि इसे ‘बुलेटप्रूफ कॉफ़ी’ कहते हैं. क्योंकि इसमें फैट के साथ कैफीन भी होता है, जो कीटो डाइट (वजन कम करने का एक डाइट शेड्यूल) करने वालों के लिए बहुत फायदेमंद है.

इसे लोग सुबह-सुबह एनर्जी के लिए भी पीते हैं. उन्होंने कहा, “कॉफ़ी हमारे शरीर में एसिड पैदा करती है. लेकिन इसमें घी मिलाने से एसिड कम होने के चांस होते हैं. क्योंकि घी में कैल्शियम होता है. जो पेट के एसिड को बेअसर करने और पाचन को आसान बनाने में मदद करता है.”

घी कॉफी पीने के हेल्थ बेनिफिट्स

घी कॉफी बनाने की रेसिपी