CBSE Class 10th Result : 10वीं के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट…यहां देखें

शुक्रवार को CBSE के छात्रों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई, परीक्षा देने के बाद उनके परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों को CBSE ने खुश खबरी दे दी है। 10वीं के परिणाम अब छात्र CBSE की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

https://twitter.com/mhonenews/status/1550405127580024832

वहीं अगर वेबसाइट सहीं ढंग से ना चल रही हो और छात्रों को उनके परिणाम दिखाई ना दे रहे हो तो उन्हें उसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है, परीक्षा के परिणाम में वह अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए मैसेज के जरिए भी ले सकते हैं। वहीं कुछ दिनों में छात्रों को उनके स्कूल से रिपोर्ट कार्ड भी हासिल हो जाएगा।

बता दें इस बार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसके लिए करीब 21 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। यहां पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी व प्रैक्टिकल में पास होना अनिवार्य है। कक्षा 12वीं की तरह 10वीं का रिजल्ट भी अच्छा देखने को मिला है।

लिंक पर टच कर के देखें 10वीं का रिज्लट

https://cbseresults.nic.in/