देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में आए 21,880 नए केस, 60 लोगों की मौत

corona update

भारत में कोविड-19 के मामलों में फिर से वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 21,880 नए मामले आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमण के कुल 4,88,46,065 मामले सामने आ चुके है।

वहीं, बीते 24 घंटे में 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 1,49,482 सक्रिय मामले है।

इसके अलावा अब तक कुल 4,31,71,653 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है। वहीं, भारत में कोविड संक्रमण के चलते अभी तक 5,25,930 मौतें हो चुकी हैं।