गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी जयंती पर ‘बापू’ को किया नमन, शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और कहा कि उन्होंने स्वदेशी, स्वराज, स्वावलंबन और स्वच्छता के दर्शन से जिस तरह स्वाधीनता आंदोलन के दौरान देश का नेतृत्व कर जनजागरण किया, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणीय है।

अमृतसर दौरे पर Congress नेता राहुल गांधी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राहुल गांधी का यह दौरा उस वक्त है जब पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच INDIA गठजोड़ को लेकर खींचतान चल रही है जिसमें देखने वाली बात यह होगी की आम आदमी पार्टी के नेताओं का उनके प्रति कैसा रवैया रहने वाला है गौरतलब है कि INDIA गठबंधन की घोषणा के बाद राहुल गांधी के अमृतसर का यह पहला दौरा है इससे पहले वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अमृतसर आए थे।

प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती पर बापू को दी श्रद्धांजलि, शास्त्री को किया नमन

मोदी ने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी दो अक्टूबर को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि उनकी सादगी और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।.

प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से गांधी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ के मंत्र को लागू किया: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जनभागीदारी की शक्ति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से महात्मा गांधी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ के मंत्र को लागू किया है।

दो अक्टूबर को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी नागरिकों से स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान की अपील पर शाह ने अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

झाड़ू चलाकर शाह ने अहमदाबाद में रानीप बस स्टॉप और आसपास के क्षेत्र को साफ करने के अभियान में भाग लिया। शाह ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वच्छता में ही भगवान का वास है।’’

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज की कई समस्याओं को जन आंदोलन में बदल दिया है और स्वच्छता इनमें पहला है। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘स्वच्छ भारत अभियान को जन भागीदारी की शक्ति से जोड़कर, प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जी के स्वच्छता ही सेवा के मंत्र को लागू किया है।’’

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर प्रत्येक भारतीय स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आज मैंने अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। आइए हम सब मिलकर स्वच्छ और स्वर्णिम भारत के निर्माण में योगदान दें।’’

प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार को नेताओं से लेकर छात्रों तक सभी क्षेत्रों के लोगों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लिया।

दंपति को कार से टक्कर मारने वाला कन्नड़ फिल्म अभिनेता गिरफ्तार, महिला की मौत

कन्नड़ फिल्म अभिनेता नागभूषण एस एस द्वारा कथित तौर पर चलाई जा रही एक तेज रफ्तार कार ने एक दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें 48 साल की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके 58 वर्षीय पति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

ब्रिटेन का संग्रहालय शिवाजी के ‘वाघ नख’ को भारत की यात्रा पर ले जाने के लिए करार करेगा

ब्रिटेन स्थित विक्टोरिया एंड अल्बर्ट (वी एंड ए) संग्रहालय अगले सप्ताह महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर सकता है, जिसमें 17वीं सदी के ‘वाघ नख’ को एक प्रदर्शनी के लिए भारत ले जाया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि यह ‘वाघ नख’ छत्रपति शिवाजी महाराज का था।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन, तेलंगाना में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा की

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को तेलंगाना में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन और राज्य में एक केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा की।

महबूबनगर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में मोदी ने इनसे पूरे क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के लाभ के लिए एक राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है। यह बोर्ड किसानों की मदद करेगा।’’

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही तेलंगाना के मुलुगु जिले में 900 करोड़ रुपये की लागत से एक केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय का नाम समक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय रखा जाएगा।

बिहार में सितंबर में डेंगू के 6,146 मामले सामने आए

बिहार में डेंगू के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है, इस साल सितंबर में इस बीमारी के 6,146 मामले सामने आए, यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में इस महीने में सबसे अधिक है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस साल डेंगू के 6,421 मामले सामने आये, इनमें से 6,146 केवल सितंबर में सामने आये हैं ।

इसमें कहा गया है कि पिछले साल सितंबर में डेंगू के 1,896 मामले सामने आये थे । पिछले साल सितंबर की अपेक्षा इस साल सितंबर में यह आंकड़ा तीनगुना अधिक है ।

शुक्रवार को राज्य में डेंगू के 416 मामले सामने आए, जिनमें सबसे अधिक मामले पटना में 177, मुंगेर में 33, सारण में 28, भागलपुर में 27 और बेगुसराय में 17 सामने आये ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के अनुसार, इस साल 17 सितंबर तक बिहार में डेंगू से सात मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल कुल 13,972 मामले सामने आए थे।

30 सितंबर तक 12 सरकारी अस्पतालों में 295 लोगों का इलाज चल रहा था ।

भारत ने नेपाल को आरटीएम में बिजली बेचने की अनुमति दी

भारत ने नेपाल को दो पनबिजली परियोजनाओं से पैदा बिजली को शनिवार मध्यरात्रि से तत्कालिक बिजली बाजार (आरटीएम) पर बेचने की अनुमति दे दी है। नेपाल बिजली प्राधिकरण (एनईए) ने यह जानकारी दी है।

यह पहली बार है जबकि भारत ने परियोजना-वार मंजूरी दी है जिससे यह सुनिश्चित होगा कि नेपाल भारत के आरटीएम में अपनी पनबिजली बेच सकेगा।

एनईए के प्रवक्ता सुरेश बहादुर भट्टाराई ने बताया कि भारत के केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने पहले चरण में पनबिजली परियोजनाओं- 19.4 मेगावाट लोअर मोदी और 24.25 मेगावाट कबेली बी-1 से उत्पन्न 44 मेगावाट बिजली को आरटीएम में व्यापार करने की अनुमति दी है।

उन्होंने कहा कि डे अहेड और आरटीएम दोनों बाजारों में दो परियोजनाओं से बिजली की बिक्री के लिए मंजूरी मिल गई है।

भट्टाराई ने कहा, “पहले बिजली के आयात-निर्यात के लिए एक दिन का इंतजार करना पड़ता था।”

उन्होंने कहा, “अब हम बिक्री से केवल 1.15 घंटा पहले बोली लगाकर व्यापार कर सकते हैं। अब हम अचानक बिजली बंद होने या बिजली उत्पादन बढ़ने की स्थिति में बिजली खरीद या बेच सकते हैं।”

भट्टाराई ने कहा, “हम उम्मीद कर सकते हैं कि अन्य परियोजनाएं भी आने वाले दिनों में आरटीएम में बिजली बेचने में सक्षम होंगी।’’

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए और अधिक मजबूत सशस्त्र बलों की जरूरत : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस और अधिक मजबूत सशस्त्र बलों की जरूरत है तथा उन्होंने सेना के तीनों अंगों द्वारा वित्तीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

सिंह ने दिल्ली छावनी में रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) के 276वें वार्षिक दिवस समारोह में उसकी कई डिजिटल पहल की शुरुआत करने के बाद ये टिप्पणियां कीं।

डीएडी को ‘‘रक्षा वित्त का संरक्षक’’ बताते हुए उन्होंने आंतरिक सतर्कता तंत्र मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इससे न केवल समस्या से तुरंत निपटने में मदद मिलेगी बल्कि रक्षा लेखा विभाग पर लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।

सिंह ने कहा, ‘‘अगर हम एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो हमें आधुनिक हथियार तथा उपकरणों से लैस मजबूत सशस्त्र सेनाओं की आवश्यकता होगी। अत: हमारे पास उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का प्रभावी उपयोग करना आवश्यक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सेवाओं की मांग और उपलब्ध संसाधनों के आवंटन में अच्छा संतुलन होना चाहिए।’’

रक्षा मंत्री ने डीएडी को एक आंतरिक स्थायी समिति बनाने का भी सुझाव दिया जो बाजार के बारे में अध्ययन कर सके और जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकरियों को बाजार के बारे में उच्च गुणवत्ता वाली सूचना उपलब्ध करा सके।