कप्तान सूर्यकुमार और कुलदीप ने दिलाई भारत को शानदार जीत, श्रृंखला 1-1 से बराबर

कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतकीय पारी के बाद कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने विपक्षी टीम के पांच विकेट चटका कर तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सात विकेट पर 201 रन बनाए।सूर्यकुमार ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाए जो उनका चौथा टी20 शतक है। वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 60 रन की पारी खेली, दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की।

बता दें कि, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर आउट हो गई। अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिए और भारत को शानदार जीत दर्ज करवाई।

दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने सर्वाधिक 35 जबकि कप्तान एडेन मार्कराम ने 25 रन बनाये । उनके अलावा डोनोवेन फेरेइरा (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके