केंद्र सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लिया प्रण, क्या है ये योजना?

केंद्र सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लिया प्रण, क्या है ये योजना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 10 सालों में महिलाओं का सशक्तिकरण करने का सबसे अधिक दावा किया है. इसी क्रम में अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए कई घोषणाएं की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में महिलाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई लखपति दीदी योजना के बारे में बताया. वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है. अब तक एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. जो देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है.

स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उठा सकते है लाभ

महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए, उन्हें स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम देने के लिए, महिलाओं को पैसा कमाने के योग्य बनाने के लिए मोदी सरकार ने इस योजना को शुरू किया. महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए इस योजना के माध्यम से दिशा दिखाई जाती है. स्वयं सहायता समूह से जुड़कर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.

अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र के जरिये भी इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. अगर हम इस योजना के लाभ को देखें तो महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है. जैसे महिलाओं को प्लंबिंग, ड्रोन के संचालन, एलईडी बल्ब बनाना जैसे काम भी सिखाये जा रहे हैं ताकि महिलाएं अपना खुद का काम शुरू करके आत्मनिर्भर बन सके.

महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए शुरू की गई है योजना

बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए लखपति दीदी योजना का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, ‘हम सब जानते हैं कि महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता के क्या मायने हैं. सरकार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का अभियान चला रही है.

हालांकि, महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए 15 अगस्त 2023 को लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी योजना के बारे में जिक्र किया था. आर्थिक रूप से वंचित बैकग्राउंड की महिलाओं को आगे लाने के लक्ष्य के साथ ये योजना  शुरू की गई थी.