संसद की सुरक्षा में सेंध: सभी आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज, संसद भवन में दर्शकों की एंट्री सस्पेंड

संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए, नारेबाजी की और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। घटना के तत्काल बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि, इस घटना के बाद संसद भवन परिसर में दर्शकों का प्रवेश निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक दर्शकों या आगंतुक पास रखने वालों पर प्रतिबंध लगाने का कोई लिखित निर्देश नहीं आया है।

वहीं, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।