BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई रद्द, 10 मार्च को हो सकती है बैठक

दिल्ली मे आज होने वाली बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रद्द हो गई है। सूत्रों के मुताबिक अब दस मार्च को बीजेपी CEC की बैठक हो सकती है। इस बैठक में दूसरे लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।

बता दें कि, पहली लिस्ट में बीजेपी 195 उम्मीदवारों का एलान किया था। जिसमे पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक दूसरी लिस्ट में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के नामों का एलान हो सकता है।

दिल्ली में दो दिनों तक चली कोर ग्रुप की बैठक में दूसरे लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी जिसकी अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी।