Birthday Special: 56 के हुए संगीत के सरताज AR Rahman, पढ़िए क्यों AR Rahman ने कबूला था इस्लाम

इस बात से कोई इंकार नहीं है कि एआर रहमान संगीत के उस्ताद हैं। वो अब तक के सबसे महान भारतीय संगीतकारों में से एक के रूप में सफल रहे हैं। बता दें आज एआर रहमान का जन्मदिन हैं। उनका जन्म 6 जनवरी, 1967 को तमिलनाडु में हुआ था। रहमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने न केवल कंपोज किए बल्कि गाए भी, जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं। आज एआर रहमान ने ना केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ की भी कई फिल्मों में संगीत दिया है। आज सिंगर अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं।

बताए एआर रहमान हिंदू परिवार में पैदा हुए थे उनका असली नाम दिलीप शेखर था। कहा जाता है कि उन्हें अपने नाम से नफरत थी और उन्हें लगता था कि उनका नाम अच्छा नहीं है। उनके पिता दिलीप कुमार के बड़े प्रशंसक थे तो उन्हीं के नाम पर उन्होंने अपने बेटे का नाम रखा। 23 साल की उम्र में रहमान ने अपने गुरू कादरी इस्लाम से प्रभावित होकर इस्लाम कबूल कर लिया और अपना नाम अल्लाह रखा रहमान रख लिया था।