Rewa Plane crash: रीवा में मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, पायलट की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हुआ है। एक ट्रेनी प्लेन मंदिर के गुंबद से टकरा कर क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश में सीनियर पायलट की मौत हो गई, जबकि इंटर्न गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बताए पायलट कैप्टन विमल कुमार 54 साल के थे। वे बिहार के पटना के रहने वाले थे।

आपको बताए निजी प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन मंदिर की गुंबद और बिजली के तारों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह घटना देर रात 12 से एक बजे के बीच की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरहटा हवाई पट्टी से यह प्लेन उड़ा था, जिसके बाद घने कोहरे के चलते यह प्लेन नीचे ही रह गया और एक आम के पेड़ में टकराने के बाद मंदिर के गुंबद से जा टकराया और क्रैश हो गया। प्लेन के टकराने से मंदिर का गुंबद भी टूटकर नीचे गिर गया। अगर यह प्लेन मंदिर से न टकराकर कहीं और टकराता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि वहां पर घर भी बने हुए थे।