भूपेश बघेल ने बताया कौन हो सकता है इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार, रायबरेली से है खास कनेक्शन

भूपेश बघेल ने बताया कौन हो सकता है इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार, रायबरेली से है खास कनेक्शन

कांग्रेस उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट को जीतने में जुटी दिख रही है. इस सीट पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी से लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत हों या फिर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल सभी रायबरेली में पसीना बहा रहे हैं. लेकिन ऐसा क्या है कि कांग्रेस रायबरेली सीट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.

राहुल गांधी को बताया इंडिया गठबंधन का पीएम कैंडिडेट

इसका उत्तर सामने आया रायबरेली में हुई एक चुनावी सभा में. जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रायबरेली में चुनावी सभा में इशारों ही इशारों में राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन का पीएम कैंडिडेट बता दिया. भूपेश बघेल ने कहा है कि आप लोग सिर्फ एक सांसद का चुनाव नहीं कर रहे हैं बल्कि आप देश के प्रधानमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं. ऐसे में अगर राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार होते हैं तो रायबरेली सीट जीतना कांग्रेस के लिए काफी अहम हो जाता है.

यही नहीं रायबरेली सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. ये राहुल के लिए आसान सीट मानी जा रही है, 2014 में सोनिया गांधी यहां साढ़े तीन लाख वोटों चुनाव जीती थीं, तो 2019 में सोनिया गांधी को ही यहां जीत मिली थी.