SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, देखें नए रेट्स

SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, देखें नए रेट्स

फिक्स्ड डिपॉजिट यानि FD में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक’ ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढोतरी की घोषणा की है। बैंक ने 2 करोड़ से कम और 2 करोड़ से अधिक दोनों तरह की एफडी स्कीम के ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें बुधवार 15 मई 2024 से लागू हो गई हैं। एसबीआई ने 2 करोड़ से कम की एफडी स्कीम पर 75 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी कर दी है।

ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव

भारतीय स्टेट बैंक के मुताबिक, सात से 45 दिन के बीच में जो भी एफडी पूरी होती है, उस पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर 46 दिन से 179 दिन के लिए कोई एफडी होती है, तो ब्याज दरों में 75 आधार अंक की वृद्धि की गई है। अब ब्याज की दर, 4.75 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दी गई है। इस अवधि के दौरान वरिष्ठ नागरिक एफडी कराते हैं, तो उस पर छह फीसदी दर से ब्याज मिलेगा।

सामान्य नागरिकों के लिए 180 दिन से 210 दिन की अवधि के लिए कराई जाने वाली एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर को 5.75 प्रतिशत से छह प्रतिशत कर दिया गया है। 211 दिन से लेकर एक वर्ष से कम समय अवधि के लिए एफडी दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है। सामान्य नागरिकों के लिए यह ब्याज दर छह फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी गई है। वरिष्ठ नागरिक उक्त अवधि के लिए एफडी कराते हैं, तो उन्हें ब्याज की दर 6.50 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी मिलेगी।

बल्कि एफडी कराने पर मिलेगा अधिक ब्याज

बैंक ने 180 से 210 दिन की बल्क एफडी की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है। अब सामान्य ग्राहकों को 6.50 फीसदी के बजाय 6.60 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.00 फीसदी के बजाय 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक 1 से 2 साल की बल्क एफडी स्कीम पर 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का फैसला किया है। अब ग्राहकों को इस दौराम 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं 2 से 3 साल की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद अब सामान्य ग्राहकों को इस दौरान 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।