भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 1 साथ 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्रों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय जे.पी.नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम, हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है…आज मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंड़ी दिखाने का अवसर मिला है। मैं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं।