‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कल यूपी में करेगी प्रवेश, बहन प्रियंका करेंगी भाई राहुल का स्वागत

भारत जोड़ो न्याय यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पिछले करीब एक महीने से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. यह यात्रा 6700 किमोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी. वहीं, कल यानी 16 जनवरी को यह यात्रा देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में प्रवेश करने वाली है. 16 फरवरी को यह यात्रा बिहार से यूपी के चंदौली में प्रवेश करेगी. चंदौली में यात्रा का स्वागत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी.

अखिलेश यादव भी होंगे शामिल

वहीं, रायबरेली या अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. सपा अध्यक्ष ने पहले ही राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में शामिल होने का एलान कर दिया था. वहीं, कांग्रेस भी इस यात्रा को सफल बनाने में जुटी है.

16 से 22 फरवरी तक कई जिलों से गुजरेगी

बता दें कि यह यात्रा 16 फरवरी को प्रवेश कर 22 फरवरी तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गुजरेगी. इसके बाद 22 फरवरी को मध्य प्रदेश के दतिया में प्रवेश करेगी. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यात्रा में भाई राहुल के साथ ही रहेंगी.