हरियाणा के अंबाला से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा, ‘सभी 10 लोकसभा सीट पर जीतेगी पार्टी’

हरियाणा की अंबाला सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया का भले ही यह पहला लोकसभा चुनाव हो लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी की ‘डबल इंजन’ सरकार द्वारा किया गया काम और उनके पति की विरासत चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करेगी।

लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट जीतने के भाजपा के लक्ष्य के संदर्भ में बंतो कटारिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”इस बार 400 पार होगा। लोगों ने मन बना लिया है कि (नरेन्द्र) मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।”

बंतो ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से कह रही हैं कि इन 400 पार सीट में से एक सीट अंबाला की होनी चाहिए।

भाजपा उम्मीदवार ने दावा किया कि ‘डबल इंजन’ सरकार से हरियाणा को बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास परियोजनाओं और योजनाओं के कार्यान्वयन की गति में तेजी आई है।