Balasore: ट्रायल रन खत्म, अप और डाउन दोनों लाइनों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के 51 घंटे के बाद ट्रेन की आवाजाही सामान्य हो गई है. रेलवे ने 50 घंटे से अधिक समय के बाद रेलवे पटरियों पर ट्रायल चलया था जिसके बाद यात्री ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है.

इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहें. मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, जिन परिवार के लोग खो गए हैं उनको जल्द-से-जल्द उनके परिवारजनों तक पहुंचाना है. यह हमारा दायित्व है, जो अभी खत्म नहीं हुआ है. अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया कि इस धटना में CBI जांच की सिफारिश रेलवे बोर्ड की तरफ से गई है.


जिस रेलवे ट्रैक पर ये घटना हुई थी उस ट्रैक पर पहली रेल रविवार रात 10 बजकर 40 मिनट पर चली. आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई वहीं 11 सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं.