अयोध्या: आज होगी श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, PM मोदी समेत कई गणमान्य होंगे शामिल

राम नगरी अयोध्या भगवान राम के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

इस मौके पर देश के कोने-कोने से सभी धर्मों और समुदायों के प्रमुख लोग भी शामिल होंगे। काफी संख्या में कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। अयोध्या में समारोह की धूम दिखने लगी है। शहर में जगह-जगह मंच बनाकर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

अयोध्या के भव्य राम मंदिर का निर्माण पारंपरिक नागर शैली में किया जा रहा है। इसकी लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट है; चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट। इसमें कुल 392 पिलर और 44 दरवाजे हैं।

मंदिर के सभी पिलर और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं को उकेरा गया है। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

ट्रस्ट के अनुसार, ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम 16 जनवरी को सरयू नदी से शुरू हो चुके हैं। सोमवार दोपहर ‘अभिजीत मुहूर्त’ में प्राण प्रतिष्ठा पूरी की जाएगी।

उम्मीद है कि लाखों लोग इस कार्यक्रम को टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव देखेंगे। केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। कई राज्यों ने भी इसी तरह छुट्टी की घोषणा की है।

देश भर के मंदिरों ने इस मौके पर विशेष उत्सव मनाने की तैयारी है।