ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने ‘बाजबॉल’ का उड़ाया मजाक

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने ‘बाजबॉल’ का उड़ाया मजाक

ऑस्ट्रेलियाई स्टार आफ स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की आक्रामक खेल शैली ‘बाजबॉल’ का मजाक उड़ाया है।

टेस्ट क्रिकेट में 496 विकेट ले चुके लियोन ने कहा कि उन्हें पिछले साल दोनों एशेज टेस्ट में बाजबॉल कहीं नजर नहीं आया। बता दें कि लियोन दो टेस्ट खेलने के बाद चोट के कारण बाकी 3 मैच नहीं खेल सके थे।

बाज के नाम से मशहूर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम के नाम से ‘बाजबॉल’ चलन में आया है। इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक रूप से खेलने के रवैये को ‘बाजबॉल’ नाम दिया गया।

लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी शो, द फ्रंट बार के एक कार्यक्रम में कहा कि अगर आप मुझसे पूछें तो मेरे लिए यह बहुत ज्यादा बकवास है। यह क्रिकेट का एक ब्रांड है जिसे अंग्रेज खेलना चाहते हैं, अब इस तरह का क्रिकेट हर कोई खेलता है। इसमें कुछ नया नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि हर कोई बाजबॉल की बात कर रहा है। लेकिन अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे एशेज के पहले दो टेस्ट में यह नहीं दिखा जो मैने उनके खिलाफ खेले। इसे बढा चढाकर पेश किया गया है। हम भी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं ओर डेविड वॉर्नर एक सत्र में शतक बना लेते हैं।