Asian Games 2023: हिमाचल के पदक विजेता खिलाड़ियों को 15-15 रुपए देगी राज्य सरकार

हाल ही में चीन के हवांगझाऊ में आयोजित एशियन खेलों के पदक विजेता हिमाचली खिलाड़ियों को सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार हिमाचल की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कृत संकल्प है।

विक्रमादित्य सिंह कहा कि 29 सितंबर से आठ अक्तूबर, 2023 तक आयोजित एशियन खेलों में पदक जीतने वाले हिमाचल के 6 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जबकि इनके अतिरिक्त सात अन्य खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया उन सभी सातों खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।