England के खिलाफ अश्विन को मिल सकता है मौका, Ekana में भारत को पहली जीत का इंतजार

भारत को एकदिवसीय विश्व कप का अगला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की लाल मिट्टी पर खेला जाएगा इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुकाबले में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है।

Ekana में टीम इंडिया को पहली जीत का इंतजार

भारतीय टीम इस मुकाबले में एकदिवसीय मैच में पहली जीत का लक्ष्य लेकर उतरेगी। बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत ने अब तक केवल 3 मैच ही खेले हैं जिसमें कि दो T20 और 1 वनडे शामिल है। गौरतलब हो कि भारत ने यहां खेले गए दोनों T20 मैचों में शानदार जीत दर्ज करी है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मैच में नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

जहां एक ओर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर इस टूर्नामेंट में जूझ रही इंग्लैंड की टीम इस विश्व कप की दौड़ में अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद से उतरेगी।